आप ने गुजरात में पार्टी कार्यालय पर छापा मारे जाने का दावा किया; पुलिस का इनकार
अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरंिवद केजरीवाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने के शीघ्र बाद स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में आप के डेटा प्रबंधन कार्यालय पर छापा मारा, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला.
हालांकि, अहमदाबाद पुलिस ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि छापेमारी की इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
अहमदाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘हमें सोशल मीडिया से पता चला कि यह दावा किया जा रहा है कि नगर की पुलिस ने रविवार को आप के कार्यालय पर छापा मारा है. नगर की पुलिस ने ऐसा कोई छापा नहीं मारा है.’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे. वह सोमवार और मंगलवार को आॅटो-रिक्शा चालकों, व्यापारियों, वकीलों तथा सफाई कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल में बैठकें करने के लिए यहां आए हैं.
अहमदाबाद पुलिस के आप कार्यालय पर छापा मारने की बात से इनकार करने के बाद, पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने सोमवार को दावा किया कि नवरंगपुरा पुलिसर्किमयों ने पार्टी की प्रदेश इकाई के डेटा प्रबंधन कार्यालय पर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे छापा मारा.
इटालिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ पुलिसकर्मी तलाशी-एवं-छापेमारी के लिए हमारे डेटा प्रबंधन कार्यालय आये. उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद हमारे कर्मचारियों से कहा कि वे नवरंग पुलिस थाने से हैं और अपना परिचय पत्र (आई-कार्ड) दिखाया. एक का नाम हितेश जबकि दूसरे का नाम पारस है. उन्होंने हमारी डायरी, लैपटॉप, कंप्यूटर, अलमारी आदि की जांच की. ’’ यह पूछे जाने पर कि क्या अपने दावे को साबित करने के लिए उनके पास कोई वीडियो है, इटालिया ने कहा कि कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं क्योंकि आगामी चुनावों के मद्देनजर हाल में इसे खोला गया था.
आप नेता ने कहा, ‘‘लेकिन हमारे कार्यालय के पास स्थित एक बैंक के सीसीटीवी कैमरों में इन पुलिसर्किमयों की तस्वीरें जरूर होंगी. अहमदाबाद पुलिस सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर सिर्फ अपने इनकार का ट्वीट करके बच नहीं सकती. हम चाहते हैं कि अहमदाबाद पुलिस उन सीसीटीवी फुटेज और दोनों पुलिसर्किमयों के मोबाइल फोन के स्थान (लोकेशन) की जांच करे.’’ इससे पहले, आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी ने रविवार देर रात एक ट्वीट में कहा था, ‘‘अरंिवद केजरीवाल के यहां पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद में आप कार्यालय पर छापा मारा. वे दो घंटे तक कार्यालय की तलाशी लेने के बाद चले गए क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिला.’’
गढ़वी के ट्वीट को ‘टैग’ करते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आप को गुजरात के लोगों से अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इसके कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) होश खो बैठी है. दिल्ली के बाद, उन्होंने गुजरात में भी छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन दिल्ली की तरह उन्हें गुजरात में भी कुछ नहीं मिला है.’’ दिन में, नवरंगपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक पी. के. पटेल ने इन दावों का खंडन किया.
पटेल ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘छापे को लेकर गढ़वी के ट्वीट के बारे में जानकारी मिलने के बाद बाद मैं, व्यक्तिगत रूप से रविवार रात पार्टी कार्यालय गया और विवरण मांगा. लेकिन वहां मौजूद यज्ञेश नामक व्यक्ति सहित पार्टी के नेताओं ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि कौन आया था और वास्तव में क्या हुआ.’’