66 टिकट दलाल गिरफ्तार 11 लाख के टिकट भी जब्त
रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडल ने माहभर में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. इस दौरान 66 अवैध टिकट दलालों को गिरμतार किया है. साथ ही उनके पास से 11 लाख रुपए के टिकटों की जब्ती की गई. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 से 31 मार्च तक
यह अभियान चलाया गया. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर तीनों मंडल रायपुर, नागपुर व बिलासपुर में एक साथ अवैध टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कानूनी कार्रवाई की गई. इस अभियान में 61 प्रकरण पंजीबद्ध कर 66 अवैध टिकट दलालों को गिरμतार किया गया. साथ ही 11 लाख रुपए मूल्य के टिकटों की जब्त की गई. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.