वाणिज्यिक उपयोग वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम 102.50 रुपये बढ़े
नयी दिल्ली. वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम वजनी एलपीजी सिलिंडर के दाम में रविवार को 102.50 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि कर दी गई. यह लगातार तीसरा महीना है जब वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की तरफ से वाणिज्यिक एलपीपीजी सिलिंडर की कीमत में वृद्धि की अधिसूचना जारी की गई. इसके मुताबिक अब 19 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 2,355.50 रुपये हो गई है.
इसके पहले अप्रैल और मार्च में भी वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए थे. मार्च में इसके दाम में 105 रुपये और अप्रैल में 250 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि की गई थी. बहरहाल घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में पिछली वृद्धि मार्च में हुई थी. दिल्ली में 22 मार्च से 14.2 किलोग्राम वजन वाला एलपीजी सिलिंडर 949.50 रुपये में मिल रहा है.