भारत जोड़ो यात्रा का आज 24वां दिन राहुल गांधी ने तोंडावली गेट से पदयात्रा शुरू की
कर्नाटक: भारत जोड़ो यात्रा का आज 24वां दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तोंडावली गेट से पदयात्रा शुरू की है. बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा के दौरान राहुल गांधी ना केवल 20 से 25 किलोमीटर की रोज़ाना यात्रा कर रहे हैं बल्कि समाज में अलग-अलग वर्गों के लोगों से मिल जुल भी रहे हैं.
30 सितंबर को राहुल गांधी केरल की सीमा पार कर कर्नाटक पहुँच गए हैं और वहाँ भी 21 दिनों तक यात्रा करेंगे. कर्नाटक में सात ज़िलों में 500 से ज़्यादा किलोमीटर की यात्र कर वे अगले चरण में तेलंगाना जाएँगे.