मदरसों में अब ‘राष्ट्रवाद’ की शिक्षा दी जाएगी : धर्मपाल सिंह
बरेली. उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को दावा किया कि ‘‘अब मदरसों में आतंकवाद और आतंकवादियों की बात नहीं होगी बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी.’’शनिवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मदरसों को हाईटेक किया जाएगा. सिंह ने कहा कि वक्फ और गौशालाओं की जमीनों को माफिया से मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि वक्फ की करोड़ों की जमीन पर माफिया का कब्ज़ा है, लेकिन अब सर्वे कराकर बुलडोजर चलेगा और माफयिा के कब्जे से मुक्त जमीन अल्पसंख्यक कल्याण के काम आएगी.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से चर्चा करने के बाद प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कराएंगे और जिन-जिन जिलों में गौशालों की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जे कर रखे हैं, उन्हें कब्ज़ा मुक्त कराके चारे की बुवाई करवाएंगे ,जिससे चारे की कमी नहीं रहेसिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार गायों को संरक्षित करने का काम करेगी और प्रदेश की हर न्यायपंचायत में बड़ी गौशालाओं का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गायों को छुट्टा नहीं रखा जायेगा बल्कि खूंटे से बांधकर रखा जाएगा, गौशालाओं में उन्नत किस्म की दुधारू गायों को भी रखा जायेगा.