सौ साल की होने तक काम करूंगी: आलिया भट्ट
नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि यदि आप स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं तो आराम करने की जरूरत नहीं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह 100 साल की होने तक काम करेंगी. कुछ महीने पहले अभिनेता रणबीर कपूर से शादी करने वालीं आलिया पहली संतान को जन्म देने की तैयारी कर रही हैं. फिलहाल वह हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ”हार्ट आॅफ स्टोन” की शूंिटग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म ”डार्लिंग्स” की रिलीज की भी तैयारी कर रही हैं. लिहाजा, यह साल अभिनेत्री के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है.
आलिया ने यहां फिल्म ”डार्लिंग्स” का गीत जारी होने के मौके पर कहा, ”यदि आप स्वस्थ और तंदरुस्त हैं, तो आराम करने की जरूरत नहीं है. काम करने से मुझे सुकून मिलता है. यह मेरा जुनून है. यह मेरे मन, मस्तिष्क और आत्मा सबको जीवित रखता है और ऊर्जा देता है. लिहाजा मैं 100 साल की होने तक काम करूंगी.”