‘गो फर्स्ट’ की एक कार ‘इंडिगो’ के विमान के नीचे पहुंची, ‘नोज व्हील’ से टकराने से बची

नयी दिल्ली. विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक कार दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को ‘इंडिगो’ के ‘ए320नियो’ विमान के नीचे पहुंच गई, हालांकि इस दौरान वह उसके ‘नोजÞ व्हील’ (आगे के पहिये) से टकराने से बाल-बाल बच गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) हवाई अड्डे के र्टिमनल टी-2 के स्टैंड नंबर 201 पर हुई घटना की जांच करेगा. डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि कार चालक की जांच (ब्रेथ एनलाइजÞर टेस्ट) की गई और हादसे के समय उसके नशे में नहीं होने की बात सामने आई है. विमानन उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और कोई हताहत नहीं हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि विमान मंगलवार सुबह पटना के लिए रवाना होने के लिए तैयार था, तभी विमानन कंपनी ‘गो फर्स्ट’ की एक ‘स्विफ्ट डिजÞायर’ कार उसके नीचे आ गई, हालांकि वह ‘नोजÞ व्हील’ से टकराने से बाल-बाल बच गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान ने तय समय पर पटना के लिए उड़ान भरी. ‘पीटीआई-भाषा’ ने विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ और ‘गो फर्स्ट’ दोनों ने इस संबंध में बयान के लिये संपर्क किया, हालांकि दोनों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button