पूर्व भारतीय सैनिकों पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे अनंत महादेवन
मुंबई. फिल्मकार अनंत महादेवन ने मंगलवार को ‘वेटरन्स आॅफ वॉर- द इंडिया स्टोरी’ नामक एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की घोषणा की, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों के 20 र्किमयों की वास्तविक कहानियां और साक्षात्कार दिखाए जाएंगे. इन र्किमयों को उनकी वीरता के लिए पुरस्कृत किया गया है.
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर नेवी फाउंडेशन, मुंबई चैप्टर (एनएफएमसी) के सहयोग से यह फिल्म बनाई जा रही है और एजीपी वर्ल्ड कंपनी के अश्विन गिडवानी इसके निर्माता हैं. महादेवन आठ जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस परेड के दूसरे संस्करण की शूंिटग और दस्तावेजीकरण करेंगे. दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव तक होने वाली इस परेड में 700 से अधिक पूर्व सैनिक एक साथ मार्च करेंगे.
हर साल 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है. कोविड-19 के कारण दो साल तक सादगी से पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया था. इस बार धूमधाम से यह दिवस मनाए जाने की उम्मीद है. वर्ष 1971 के युद्ध के नायकों में शुमार और एनएफएमसी के अध्यक्ष कमांडर विजय वढेरा के नेतृत्व में होने वाली इस परेड को डॉक्यूमेंट्री फिल्म में शामिल किया जाएगा.
वढेरा ने कहा कि पूर्व सैनिक दिवस मनाने का उद्देश्य आम जनता के बीच पूर्व सैनिकों के प्रति करुणा, सहानुभूति और सम्मान पैदा करना है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ देशभक्ति और बलिदान को स्वीकार्यता व सम्मान देने की एक अनूठी पहल है, जो सेवानिवृत्त होने के बाद भी हमेशा राष्ट्र की सेवा करने के अवसर तलाशते रहते हैं.’’