पुलिस ने हमारे मुख्यालय, सोनिया और राहुल के आवासों को घेरा, प्रतिशोध और धमकी की राजनीति: कांग्रेस
हमारे प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने पार्टी मुख्यालय को छावनी में बदला, हम नहीं झुकेंगे: कांग्रेस
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पांच अगस्त को प्रस्तावित उसके प्रदर्शन को विफल करने के मकसद से नरेंद्र मोदी सरकार ने उसके मुख्यालय को ‘छावनी में तब्दील’ करवा दिया है जो प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है. मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि एक ‘भयभीत सरकार’ के इशारे पर पुलिस ने उसके मुख्यालय के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को भी ‘घेर रखा है’.
दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी जमा हो सकते हैं, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया ताकि कोई अवांछित परिस्थिति न पैदा हो. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह प्रतिशोध की राजनीति है. यह धमकी की राजनीति है. एक कहावत है कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि. यह विनाशकाल है. महंगाई है, बेरोजगारी है.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘यह बिल्कुल साफ है कि प्रधानमंत्री प्रतिशोध की राजनीति, धमकी की राजनीति में विश्वास करते हैं.’’ रमेश ने कहा, ‘‘पांच अगस्त को हमारा प्रदर्शन जरूर होगा. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ हम प्रदर्शन करेंगे. ‘हम दो, हमारे दो’ वाली सरकार के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे.’’ कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, ‘‘पांच अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला हुआ. आज डीसीपी की तरफ से पत्र आया कि आप लोग कोई प्रदर्शन नहीं कर सकते. आज शाम को कांग्रेस मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार चाहे जितना दबाव बना ले, हम महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर पीछे नहीं हटेंगे.’’ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं और वहां ‘सीज करने की मानसिकता’ होना दुखद है. इस पूरी कवायद का मकसद एक तरफ अपमानित करना और धमकाना और दूसरी तरफ महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाना और बरगलाना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज सरकार ने डर का माहौल पैदा किया है. पूरा देश देख रहा है कि ईडी का इस्तेमाल देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ किस तरफ कर रहे हैं…यह एक भयभीत सरकार है.’’ रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से जुड़े मार्ग को बंद करना अब अपवाद की बजाय आम बात हो गई है. उन्होंने अब फिर से यही किया है जो रहस्यमयी है….’’ उन्होंने ‘24 अकबर रोड’ स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें कई पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस के इस दावे पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अपनी विशेष शाखा से जानकारी मिली कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी एकत्र हो सकते हैं. इसलिए एहतियातन कदम उठाया गया है. हमने अवरोधक लगाए हैं और पुलिसर्किमयों को तैनात किया है ताकि कोई अवांछित परिस्थित पैदा नहीं हो.’’ इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ कार्यालय में यंग इंडियन कंपनी के परिसर को ‘अस्थायी रूप से सील’ कर दिया.
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार: खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग की. सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस संबंध में खड़गे के नोटिस को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने शिवेसना की प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी के संजय ंिसह और राघव चड्ढा की ओर से नियम 267 के तहत विभिन्न मुद्दों पर दिए गए नोटिस को भी अस्वीकार कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और मौजूदा सत्तारूढ़ सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बैरभाव से यह कर रही है. अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए इन एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है.’’
विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के लिए ईडी का दुरुपयोग हो रहा है : कांग्रेस
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों को प्रताड़ित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह दावा भी किया कि यह जांच एजेंसी विपक्षी दलों को बर्बाद करने के लिए भाजपा सरकार का औजार बन चुकी है. उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ईडी ने मंगलवार को ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की थी. इस विषय को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को लोकसभा में भारी हंगामा किया.
चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्ताधारी दल हमें ईडी का विषय सदन में नहीं उठाने दे रहा है. सरकार इस बात से क्यों डरी हुई है कि हम संसद में अपनी बात रखें.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज आजादी की लड़ाई की आवाज रहे ‘नेशनल हेराल्ड’ की छवि खराब करने का प्रयास हो रहा है. ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है और हमारे खिलाफ साजिश रची गई है.’’ चौधरी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को प्रताड़ित किया जा रहा है और राज्यों में विपक्ष की सरकारों को ईडी का दुरुपयोग करके अस्थिर किया जा रहा है.’’