अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो चचेरे भाइयों की मौत
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के सड़क किनारे खड्ड में जा पलटने से उस पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के चंदलाही गांव का रहने वाला वीरेंद्र ंिसह उर्फ मोनू (25) अपने चचेरे भाई छोटू ंिसह (24) और नागेंद्र ंिसह (23) नामक एक अन्य युवक के साथ मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लेने ललौली थाना क्षेत्र के कोड़ार गांव जा रहा था।
उन्होंने बताया कि रास्ते में सहिली गांव के पास भरसवां गांव के मोड़ पर एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड्ड में पलट गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे तीनों युवकों को बमुश्किल बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र और छोटू की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल नागेंद्र का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।