पार्टी छोड़ने वालों को लेकर कोई अफसोस नहीं : तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई

चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बुधवार को अभिनेत्री गायत्री रघुराम के पार्टी से इस्तीफे को तरजीह नहीं देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे लोगों के संगठन छोड़ने पर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कामना की कि ऐसे लोग जहां भी जाएं बेहतर करें.

रघुराम ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि अन्नमलाई के नेतृत्व में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं पार्टी से जुड़ रही हैं. संवाददाताओं से बातचीत में अन्नामलाई ने कहा, ‘‘मुझे कोई अफसोस नहीं है अगर कोई पार्टी इसलिए छोड़ता है कि उसे संगठन पसंद नहीं है. वो अपनी अच्छी जिंदगी जीएं.’’ उनके खिलाफ अभिनेत्री के आरोपों पर अन्नामलाई ने स्थानीय भाषा के प्रकाशनों का नाम लेते हुए कहा कि वे अकसर उनके खिलाफ आरोप लगाते रहे हैं और रघुराम के आरोप ‘उसी श्रेणी’ में शामिल है.

अन्नामलाई ने हालांकि, कहा कि इस पर हो रही बहस अच्छी है क्योंकि जनता देख रही है और वह निष्कर्ष निकाल सकती है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लोग विभिन्न कारणों से पार्टी छोड़ते हैं…आप जानते हैं कि मैं आक्रामक तरीके से (सत्तारूढ़) द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) का विरोध कर रहा हूं. पार्टी के भीतर कुछ मुद्दे हैं लेकिन मैं उस संबंध में कोई चर्चा नहीं करना चाहता हूं. मेरी प्रतिक्रिया शांत रहती है भले मीडिया मेरे बारे में कुछ भी कहे. जनता देख रही है और वह फैसला करेगी. यह बात उन लोगों पर लागू होती है जिन्होंने पार्टी छोड़ी है. मैं उनकी भलाई की कामना करता हूं भले वे कहीं जाएं.’’

गौरतलब है कि मंगलवार को रघुराम ने भाजपा से नाता तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि उन्होंने महिलाओं को सम्मान, समान अधिकार और समान अवसर नहीं दिए जाने पर पार्टी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया ‘‘अन्नामलाई के नेतृत्व में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और इसलिए वह बाहर जाना बेहतर समझती हैं.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button