रकुल प्रीत सिंह अभिनीत ‘छतरीवाली’ 20 जनवरी को ‘जी5’ पर होगी रिलीज
मुंबई. अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अभिनीत ‘छतरीवाली’ 20 जनवरी को ‘जी5’ पर रिलीज होगी. ‘स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म’ ने बुधवार को यह घोषणा की. इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा किया गया है, इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं. ‘जी5’ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उपस्थित महोदया! ‘छतरीवाली’ की कक्षा में भाग लेने के लिए अपनी समय सारिणी बना लीजिए, 20 जनवरी से केवल जी5 पर ’’ हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में रकुल के साथ अभिनेता सुमीत व्यास भी हैं.