प्रधानमंत्री मोदी ने विक्टर ओर्बन को बधाई दी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंगरी के संसदीय चुनावों में जीत हासिल करने पर सोमवार को अपने समकक्ष विक्टर ओर्बन को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच निकट व मित्रतापूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने को उत्सुक हैं।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हंगरी के संसदीय चुनावों में जीत पर प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन को ढेर सारी बधाइयां। भारत और हंगरी के बीच निकट और मित्रतापूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने को उत्सुक हूं।’’
ओर्बन ने रविवार को दावा किया कि आम चुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिली है। प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी बड़ा समर्थक माना जाता है।
विक्टर ओर्बन ने बुडापेस्ट में चुनाव की रात पार्टी के अधिकारियों तथा समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह उनकी पार्टी के लिए एक ‘‘बड़ी जीत’’ है।