इस बार राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी…
रायपुर: इस बार राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी। गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को राजपथ में झांकी नहीं नजर आएगी। बता दें कि “मिलेट मिशन” पर आधारित झांकी बनी है। इस पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि झांकी का चयन नहीं होना निराशाजनक है। जबकि प्रधानमंत्री ने भी मीलेट मिशन की तारीफ की थी। उसके बाद भी चयन नहीं होना निराशाजनक है। मंत्री ने कहा कि ये संकेत है कि छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात हो रहा है।