अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’
मुंबई. अभिनेत्री आलिया भट्ट की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘डार्लिंग्स’ पांच अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस हास्य फिल्म में आलिया भट्ट, अभिनेत्री शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू के साथ नजर आएंगी. आलिया ने अभिनेता शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के सहयोग से अपने बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स के माध्यम से फिल्म का निर्माण किया है.
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जो लेखक जसमीत के रीन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. पोस्टर के साथ लिखा है, ‘‘क्या एक मेंढक और बिच्छू दोस्त हो सकते हैं? डार्लिंग्स, पांच अगस्त को देखें, केवल नेटफ्लिक्स पर.’’ आलिया (29) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का टीजर साझा किया और लिखा, ‘‘यह केवल ‘डार्लिंग्स’ की झलक है.’’ फिल्म मां-बेटी की जोड़ी के जीवन की पड़ताल करती है जो शहर में अपनी जगह तलाशने की कोशिश करती हैं और सभी बाधाओं से लड़ते हुए असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार की खोज करती हैं.
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की फरवरी में रिलीज के बाद आलिया की साल में यह दूसरी फिल्म होगी. ‘डार्लिंग्स’ में विशाल भारद्वाज का संगीत और अनुभवी लेखक गुलजार के बोल हैं.