जयशंकर ने ‘चीन के बड़ी अर्थव्यवस्था’ वाले बयान से सबको शर्मिंदा किया, इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले दिनों ‘चीन के बड़ी अर्थव्यवस्था होने’ संबंधी बयान देकर न केवल सेना को नीचा दिखाया बल्कि देश को भी शर्मिंदा किया है और अगर उनमें जरा भी नैतिकता है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत यह भी कहा कि यदि मोदी सरकार में नैतिकता है तो उन्हें इस ‘निंदनीय बयान’ के लिए जयशंकर को बर्खास्त कर देना चाहिए. सुप्रिया ने यह बयान उस वक्त दिया है जब एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन में जयशंकर पर निशाना साधा था.
राहुल गांधी ने जयशंकर के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए रविवार को ब्रिटेन में कहा था, ‘‘अगर आप विदेश मंत्री के बयान पर गौर करें तो, उन्होंने कहा कि चीन हमसे कहीं ज्यादा शक्तिशाली है. यह सोचना कि चीन हमसे ज्यादा शक्तिशाली है, मैं उससे कैसे लड़ सकता हूं…. इस विचारधारा की जड़ में ही कायरता है.’’
सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के बयान के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर विदेश मंत्री में जरा सा भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और अगर मोदी सरकार में नैतिकता है तो इस तरह के निंदनीय बयान के लिए जयशंकर को बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने इस बयान से हमारे सशस्त्र बलों को नीचा दिखाया और हर किसी को र्शिमंदा किया है.’’
उल्लेखनीय है कि जयशंकर ने चीन को लेकर रक्षात्मक होने के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए पिछले दिनों एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘नहीं. ऐसा बिलकुल नहीं है.. हमें ये समझना होगा कि वे हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. इसका मतलब ये है, हमें ऐसे में क्या करना चाहिए?’’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा था, ‘‘सवाल प्रतिक्रियाशील होने का नहीं है… यहां सवाल कॉमन सेंस के इस्तेमाल का है.’’
सिसोदिया के खिलाफ आरोप गंभीर, जांच होनी चाहिए: कांग्रेस
कांग्रेस ने आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद सोमवार को कहा कि आरोप बहुत गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के रुख में किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर उसका रुख बिल्कुल स्पष्ट है.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में सवाल किया कि जब कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हुई, तो आम आदमी पार्टी चुप क्यों थी? सुप्रिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह फैसला करना होगा कि वह ‘भाजपा की बी टीम’ है या फिर विपक्ष के साथ है और यदि वह विपक्ष के साथ है, तो उसे सभी मुद्दों पर विपक्षी दलों के साथ खड़े रहना होगा.
उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली में कई स्थानों पर पोस्टर लगाये हैं. पोस्टर में सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सलाखों के पीछे दिखाया गया है और मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल को उद्धृत करते हुए कहा गया है, ‘‘जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या सिसोदिया के मामले को लेकर कांग्रेस में भ्रम की स्थिति है तो सुप्रिया ने कहा, ‘‘हम बिल्कुल भी असमंजस में नहीं है. हमारा रुख स्पष्ट है. अगर राबड़ी देवी के यहां सीबीआई पहुंची है, तो हम उसकी भर्त्सना करते हैं. यह कोई संयोग नहीं है. 2014 के बाद ईडी के मामले चार गुना बढ़ गए और इनमें से 95 प्रतिशत मामले विपक्ष के खिलाफ हैं. ईडी अडाणी के यहां नहीं पहुंचती है. एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह भी सच है कि दिल्ली की शराब नीति उस वक्त बनाई जा रही थी, जब दिल्ली आॅक्सीजन के बिना तड़प रही थी. अगर यह नीति वापस नहीं ली गई होती, तो दिल्ली के हर घर के नीचे शराब का ठेका खुल गया होता…आरोप बड़े गंभीर हैं. इसमें कांग्रेस ही मुख्य शिकायकर्ता है. इस मामले की जांच होनी चाहिए.’’