फ्रांस की विदेश मंत्री 13 से 15 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगी
नयी दिल्ली: फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना मंगलवार से भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगी और इस दौरान वह अपने समकक्ष एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगी। विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि 13 से 15 सितंबर तक अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत कोलोना प्रमुख कारोबारियों के साथ बैठक करने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई की यात्रा करेंगी।
बयान में कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली में रूकने के दौरान कोलोना विदेश मंत्री जयशंकर के साथ 14 सितंबर को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगी।’’ इसमें कहा गया है कि फ्रांस की विदेश मंत्री की यात्रा से व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।