जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे की हत्या से विश्व के नेता स्तब्ध

कुआलालंपुर. विश्व की शक्तिशाली और प्रभावी हस्तियों में शुमार जापान के पूर्व प्रधानमंत्री ंिशजो आबे पर शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान हुए जानलेवा हमले से दुनियाभर के नेता सकते हैं . ईरान ने इसे जहां ‘आतंकवादी कार्रवाई’ बताया है तो वहीं स्पेन ने इसे ‘कायराना हमला’ करार दिया है. अमेरिका से लेकर भारत, भूटान, तुर्किए, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत विभिन्न देशों ने दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदनाएं जताने के साथ ही जापान की जनता के साथ एकजुटता प्रर्दिशत की है.

जापान के पश्चिमी हिस्से नारा में आबे (67) को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई और उन्हें विमान से एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. आबे 2020 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इस्तीफा देने से पहले, देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने न केवल जापान बल्कि दुनियाभर के लोगों को सकते में डाल दिया है. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने इस घटना को ‘‘नृशंस और बर्बर’’ बताया है.

तुर्किए से लेकर ंिसगापुर तक के नेताओं ने इस हमले की ंिनदा की और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गोलीबारी को ‘‘घिनौना कृत्य’’ करार दिया. जॉनसन ने ट्वीट किया, ‘‘उनके वैश्विक नेतृत्व को हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और जापानी लोगों के साथ हैं. इस दुखद समय में ब्रिटेन आपके साथ खड़ा है.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आबे के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में सर्मिपत कर दिया.

मोदी ने एक के बाद एक किए गए ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्रों में शुमार ंिशजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे. उन्होंने जापान और विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना जीवन सर्मिपत कर दिया.’’ ईरान ने इसे ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ और स्पेन ने ‘‘कायरतापूर्ण हमला’’ बताया.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे देश के रूप में जो आतंकवाद का शिकार रहा है और जिसने आतंकवादी घटनाओं में अपने महान नेताओं को खोया है, इस खबर को सुनकर स्तब्ध हैं.’’ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘‘इस कठिन समय में उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति गहरी संवेदना.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ंिहसा के इस जघन्य कृत्य को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है.’’

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल के कार्यालय ने उनके हवाले से कहा कि जिस गोलीबारी के कारण आबे की मौत हुई वह ‘‘एक असहनीय आपराधिक कृत्य है.’’ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण हमले की हम ंिनदा करते हैं.’’ उन्होंने ट्वीट किया कि स्पेन इस कठिन समय में जापान के लोगों के साथ खड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ंिब्लकन ने कहा कि अमेरिका इस घटना को लेकर ‘‘बहुत दुखी और ंिचतित’’ है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हैं.’’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आबे पर हमला हैरत में डालने वाला है. उन्होंने आबे को ‘‘वास्तव में एक महान व्यक्ति और नेता’’ बताया और कहा कि वह ‘‘मेरे और उससे कहीं ज्यादा अमेरिका के सच्चे मित्र रहे.’’ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया कि वह आबे पर ‘‘घृणित हमले से स्तब्ध हैं.’’ उन्होंने आबे को ‘‘एक महान प्रधानमंत्री’’ बताया और कहा ‘‘फ्रांस जापानी लोगों के साथ खड़ा है.’’ आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज ने ट्वीट किया, ‘‘जापान से हैरान करने वाली खबर आ रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री ंिशजो आबे को गोली मारी गयी है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.’’ न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेंिसडा अर्डर्न ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘बहुत ज्यादा स्तब्ध’’ हैं.

अर्डर्न ने कहा, ‘‘जब मैं प्रधानमंत्री बनी थी तो वह उन पहले नेताओं में से एक थे जिनसे मैंने मुलाकात की थी. वह अपनी भूमिका के लिए बहुत प्रतिबद्ध रहने के साथ ही दयालु और विनम्र भी थे. मुझे याद है कि हाल में जब मैंने उनसे मुलाकात की थी तो उन्होंने हमारे पालतू जानवर की मौत के बारे में पूछा था. यह छोटी-सी बात हो सकती है लेकिन यह बताता है कि वह किस तरह के इंसान थे. मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी और जापान के लोगों के साथ हैं. ऐसी घटनाएं हम सभी को हिला देती हैं.’’ ंिसगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लुंग ने इसे ‘‘ंिहसा का कृत्य’’ बताते हुए इसकी आलोचना की.

ली ने फेसबुक पर कहा, ‘‘श्रीमान आबे ंिसगापुर के अच्छे मित्र रहे. मैंने तोक्यो की यात्रा पर मई में उनके साथ दोपहर का भोजन किया था. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना, आबे और उनके परिवार के साथ हैं.’’ मलेशिया के विदेश मंत्री सैफुद्दीन अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस घटना से दुखी और स्तब्ध हैं. इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इटली आबे के परिवार, सरकार और जापानी लोगों के साथ खड़ा है. इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडी ने आबे के ‘‘असामयिक निधन’’ पर शोक व्यक्त किया.

जर्मनी, पाकिस्तान, स्वीडन और फिलीपीन के नेताओं ने भी इस घटना की ंिनदा की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आबे की हत्या की ंिनदा की और द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय आर्थिक विकास को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की सराहना की.

शरीफ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं ंिशजो आबे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उन्होंने पाकिस्तान-जापान संबंधों में अमूल्य योगदान दिया. हमारी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है. इस कठिन समय में, हम जापान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’’ श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा कि वह आबे के निधन से स्तब्ध हैं और उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आबे के निधन से गहरा दुख हुआ. जापान ने एक सम्मानित राजनेता खो दिया है. मैं उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.’’ भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेंिरग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आबे के निधन पर भूटान के लोग और मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम जापान के लोगों के साथ खड़े हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा आबे को भूटान के अच्छे दोस्त और एक प्रेरक नेता के रूप में याद रखेंगे.’’ चीन में हालांकि, आबे की हत्या को लेकर हजारों राष्ट्रवादी नागरिकों ने सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियां पोस्ट कीं. दर्जनों लोगों ने हत्यारे को मजाक में ‘हीरो’ कहा . कुछ लोगों ने कहा कि एबे के जख्मों से उन लोगों की आत्माओं को शांति मिली होगी जो द्वितीय विश्च युद्ध के दौरान चीन में जापान के हमले में मारे गए थे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि चीन ने आबे के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि गोलीबारी को द्विपक्षीय संबंधों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button