हिमस्खलन की चपेट में आए 10 और लोगों के शव उत्तरकाशी लाए गए
उत्तरकाशी. उत्तराखंड में द्रौपदी का डांडा चोटी के पास हुए हिमस्खलन के बाद खोज एवं बचाव कार्य रविवार को छठे दिन भी जारी है तथा 10 और पर्वतारोहियों के शव उत्तरकाशी लाए गए हैं. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) ने बताया कि अभी तक कुल 27 शव मिले हैं, जिनमें से 21 शव उत्तराकाशी लाए जा चुके हैं.
संस्थान ने कहा कि शुक्रवार को चार शव, शनिवार को सात तथा रविवार को 10 शव उत्तरकाशी लाए गए. इसने बताया कि उत्तरकाशी लाए गए सभी 21 शवों की पहचान कर ली गयी है जबकि दो पर्वतारोही अब भी लापता हैं. संस्थान के मुताबिक, एनआईएम के 29 पर्वतारोही चढ़ाई के बाद लौटते समय चार अक्टूबर को 17 हजार फुट की ऊंचाई पर द्रौपदी का डांडा-द्वितीय चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इसने बताया कि घटनास्थल के पास खोज एवं बचाव अभियान अब भी चल रहा है.