आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 16-19 अक्टूबर तक प्रयागराज में होगी
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की, अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 16 से 19 अक्टूबर तक होगी। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में बताया कि इस बैठक में संघ की वार्षिक योजना की समीक्षा होगी, संगठन के कार्य विस्तार का जायजा लिया जायेगा तथा विजय दशमी उत्सव पर सरसंघचालक मोहन भागवत के संबोधन में उल्लेखित महत्वपूर्ण विषयों के अनुपालन पर भी चर्चा होगी ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक एवं सह प्रचारक उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, तथा सभी सहसरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे ।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने कहा कि बैठक में देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले बुधवार को विजय दशमी उत्सव पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि भारत को सभी सामाजिक समूहों पर समान रूप से लागू एक सुविचारित, व्यापक जनसंख्या नियंत्रण नीति तैयार करनी चाहिए। जनसांख्यिकीय “असंतुलन” के मुद्दे पर उन्होंने कहा था कि संतुलन बनाने के लिए नई जनसंख्या नीति सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “इस देश में समुदायों के बीच संतुलन बनाना होगा।”