करण जौहर ने बंद किया अपना ट्विटर अकांउट
मुंबई. फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को कहा कि वह माइक्रोब्लॉंिगग साइट से अलविदा कह रहे हैं क्योंकि यही ‘‘सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त’’करने का रास्ता है. फिल्म निर्देशक जौहर (50) को अकसर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच को अलविदा कहने की जानकारी ट्वीट कर दी.
जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘ कुछ सकारात्मक ऊर्जा के लिए स्थान बना रहा हूं और यह उसी रास्ते की ओर एक कदम है. अलविदा ट्विटर.’’ उनके ट्वीट के कई घंटे के बाद उनका ट्विटर खाता निष्क्रिय हो गया और उनके पेज पर संदेश दिख रहा था ‘‘अब यह खाता मौजूद नहीं है.’’ गौरतलब है कि ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक जौहर के ट्विटर पर 1.72करोड़ फालोअर्स थे. हालांकि, वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहेंगे.
जौहर के निर्देशन में बनी अगली फिल्म ‘‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’’ अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में प्रर्दिशत होगी. हाल में उन्होंने हस्तियों के साथ बातचीत के कार्यक्रम ‘‘कॉफी विथ करण’’ के सातवें संस्करण का समापन किया है.