सिक्किम में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी
गंगटोक: सिक्किम में बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के छह जिलों में 1,147 पंचायत वार्ड और 122 जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
राज्य में पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नों पर नहीं हो रहे। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में कहीं से भी ंिहसा की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि 103 जिला पंचायत सीट पर 408 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 19 सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
इसी तरह 448 पंचायत वार्ड में भी प्रतिनिधि बिना किसी चुनावी मुकाबले के निर्विरोध चुने गए, जबकि अन्य सीट पर 1,675 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में 3.60 लाख लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.81 पुरुष और 1.78 महिलाएं हैं। अधिकारी ने बताया कि ‘वोंिटग मशीन’ के जरिए मतदान हो रहा है और कहीं भी उनमें तकनीकी खराबी की कोई सूचना नहीं है।