चौरसिया और मदप्पा संयुक्त 30वें स्थान पर, पांच भारतीयों ने कट में प्रवेश किया
कैरो: विराज मदप्पा और एसएसपी चौरसिया 15 लाख डॉलर पुरस्कार राशि की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कट हासिल करने वाले पांच भारतीय गोल्फरों में शामिल रहे। मदप्पा (67, 70) और चौरसिया (68, 69) संयुक्त 30वें स्थान से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर चल रहे हैं।
कट हासिल करने वाले अन्य भारतीयों में अजीतेश संधू (70-69) और एस चिक्कारंगप्पा (70-69) संयुक्त 46वें जबकि गगनजीत भुल्लर (71-69) संयुक्त 61वें स्थान पर चल रहे हैं। करणदीप कोचर, सप्ताक तलवार, वीर अहलावत, हनी बेसोया और अमन राज कट हासिल करने से चूक गये।