मेघालय के मंत्री ने कहा, शिक्षकों पर तय सीमा से ज्यादा आंसू गैस का इस्तेमाल होने पर कार्रवाई करेंगे
शिलांग: मेघालय के गृह मंत्री लखमेन ंिरबुई ने कहा कि यदि जांच में पाया गया कि पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारी शिक्षकों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल कानून द्वारा स्वीकृत सीमा से ज्यादा था तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वर्ष 2019 में पात्रता परीक्षा में असफल रहने के कारण नौकरी गंवा देने वाले शिक्षकों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया था। इस दौरान पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे थे।
विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सहित कई दलों ने इस कृत्य की ंिनदा की थी। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने भी ंिरबुई से इस मामले में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा है। ंिरबुई ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ऐसी किसी भी चीज पर कार्रवाई करेंगे, जो कानून में स्वीकृत सीमा से परे हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें स्थिति को समझना होगा, क्योंकि हम यहां किसी को बचाने या कुछ छिपाने के लिए नहीं हैं। लेकिन कुछ भी करने से पहले हमें उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा।’’ ंिरबुई का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक समूह ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले दागने का आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ सचिवालय तक मार्च करने की धमकी दी है।
ंिरबुई ने कहा कि जिला प्रशासन से जो रिपोर्ट मांगी गई थी, वह अभी तक उन तक नहीं पहुंची है। उन्होंने आश्वासन दिया, ‘‘जब मुझे रिपोर्ट मिल जाएगी तो मैं देखूंगा कि क्या आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। हम उसी के अनुसार कार्रवाई करेंगे।’’