बैंक धोखाधड़ी मामला: ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई परिसरों पर छापेमारी की
नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की. एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ईडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 14 मार्च को रायपुर, पाटन और दल्ली राजहरा में मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा, उसके परिजनों और अन्य लोगों तथा जयंती साहू और उसके भाइयों के परिसरों पर नौ स्थानों की तलाशी ली गई.
बयान में कहा गया, ‘‘विभिन्न इकाइयों, लोगों और परिवार वालों के नाम पर लेनदेन के विवरण, संपत्ति के कागजात, पावर आॅफ अटर्नी बरामद किये गए और 10 लाख रुपये जब्त किये गए.’’ शर्मा को इस महीने एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. कंपनियों के जरिये विभिन्न बैंकों से गलत तरीके अपनाकर ऋण लेने के आरोप में शर्मा और अन्य के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कई प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया.