कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं; हम सतर्क हैं : सिसोदिया
नयी दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि फिलहाल संक्रमण के कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम है. शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने दोहराया कि स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है कि कोविड का कोई मामला सामने आने पर वे सरकार के ‘मानक संचालन प्रक्रिया’ का पालन करें.
उन्होंने कहा, ‘‘ चिंता की कोई बात नहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन हम सतर्क हैं और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. एलएनजेपी अस्पताल में फिलहाल कोविड के सिर्फ छह मरीज भर्ती हैं.’’ मंत्री ने कहा कि किसी भी स्कूल में कोविड का मामला आने पर उक्त कक्षा या ंिवग को बंद कर दिया जाएगा.