‘जवान’ ने रचा इतिहास, फिल्म ने की शानदार कमाई

शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल मचा रही है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई और नए रिकॉर्ड बनाए। फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की। फिल्म रिलीज होने के 13 दिन बाद भी इसका क्रेज अभी तक कम नहीं हुआ है।

इस तरह फिल्म की 13वें दिन की कमाई सामने आ गई है।

सैक्निल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने 13वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 77.83 करोड़ रुपये, चौथे दिन 80.1 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 32.92 करोड़ रुपये की कमाई की। छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़, आठवें दिन 21.6 करोड़। नौवें दिन 19.1 करोड़। 10वें दिन 31. 8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 15.25 करोड़ और अब 13वें दिन फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद अब ‘जवान’ की कुल कमाई 507.88 करोड़ हो गई है।

फिल्म ने दुनियाभर में 880 करोड़ का बिजनेस किया है। 11 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 860 करोड़ की कमाई की। 13 दिनों में फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 286 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

कमाई के मामले में ‘जवान’ ने ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘पठान’ को 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में 28 दिन लगे थे जबकि ‘गदर 2’ को 24 दिन लगे थे। साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को भी 500 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में 34 दिन लगे थे। लिहाजा, ‘जवान’ सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

वहीं, शाहरुख खान फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके पांच लुक देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, रिद्धि डोगरा भी भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के प्रमुख निर्देशक एटली ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
https://www.kursusseomedan.com/ Mitsubishi Medan https://www.dealerhondamedan.net/ https://www.toyotamedan.net/ https://www.daihatsumedan.org/ https://www.wulingmedan.net/ https://www.hyundaimedan.net/ https://www.suzukimedan.net/ https://www.hyundaimedan.com/ https://divisi303.org/ https://www.hongkonglottoku.com/ https://www.sydneylotto.club/ Server Thailand https://tcm-china.info https://surgaslot777wedeh.site https://surgaslot777wd.site https://pajakbolasur.site https://p4jak8ola.online https://divisiwedeh.site https://divisi303.site Bandar Online UwinFlyOfficial Bandar Link Togel Online Bandar Link Slot Gacor Bandar Situs Gacor Bandar Slot Online Agen Slot Resmi Agen Slot Gacor Agen Slot Terpercaya Bandar Slot Terbaik mediasumutku.com