दिल्ली-एनसीआर के निवासियों में ‘कोविड-19 का प्रसार’ पिछले 15 दिन में 500 प्रतिशत बढ़ा :सर्वे
नयी दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में अपने करीबी सोशल नेटवर्क में किसी को कोविड होने की सूचना देने वाले लोगों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है.दिल्ली और एनसीआर के कम से कम 19 प्रतिशत लोगों ने सर्वेक्षण में बताया कि उनके करीबी नेटवर्क के एक या एक से अधिक व्यक्ति पिछले 15 दिन में संक्रमण की चपेट में आए हैं. यह सर्वेक्षण ‘लोकलर्सिकल्स’ नामक कंपनी ने कराया है और इसमें सामने आया कि ‘कोविड नेटवर्क प्रिवलेंस’ पिछले 15 दिन में 500 प्रतिशत तक बढ़ा है.