मंत्रियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों के साथ करके उनका अपमान कर रही है आप: मनोज तिवारी
नयी दिल्ली/चंडीगढ़. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शराब नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे, केजरीवाल सरकार के मंत्रियों से करके उनका (स्वतंत्रता सेनानियों का) ‘‘अपमान’’ कर रही है. तिवारी ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ सीबीआई कार्यालय पहुंचे सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आज वे एक जुलूस निकाल रहे हैं, कल लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.’’
तिवारी ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग उन पर हंस रहे हैं. हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वे भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना जेल में बंद एक मंत्री और शराब घोटाले के आरोपी सिसोदिया से करके स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल का कहना है कि वे भगत सिंह की तरह हैं. उन्होंने कहा कि यह न केवल शहीद-ए-आजम भगत सिंह का बल्कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री दो अक्टूबर को राजघाट पर गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल होना भूल गए थे, लेकिन जब सीबीआई ने आबकारी नीति में भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ के लिए सिसोदिया को तलब किया, तो वे ‘‘भागकर’’ महात्मा गांधी के स्मारक पर गए.
सिसोदिया और जैन की तुलना भगत सिंह से करना दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से करने को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोमवार को आलोचना की तथा इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
वडिंग ने यहां एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के बलिदान और प्रतिबद्धता की बराबरी नहीं कर सकता. उन्होंने महज 23 साल की आयु में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे. भ्रष्टाचार के आरोपी सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की भगत सिंह जी से तुलना दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ बाद में संवाददाताओं से वडिंग ने कहा, ‘‘भगत सिंह से किसी की तुलना करना सही नहीं है. चाहे वह राजा वडिंग या कोई अन्य हो.’’ वडिंग ने कहा कि (मनीष) सिसोदिया,(अरविंद) केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अच्छे व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन भगत सिंह से किसी की तुलना करना सही नहीं है.