तकनीकी विवि परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में
भिलाईनगर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से ली जाएगी. बीई सातवें सेमेस्टर के
बैकलॉग, बीई आठवें सेमेस्टर के रेगुलर एवं बैकलॉग, बी फार्मेसी सातवें सेमेस्टर के बैकलॉग, बी फार्मेसी आठवें सेमेस्टर के रेगुलर एवं बैकलॉग छात्रों की अप्रैल-मई 2022 की परीक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि इसके पहले भी सीएसवीटीयू ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की थी. इस फैसले से करीब पांच हजार छात्र प्रभावित होंगे. विश्वविद्यालय के कुलसचिव केके वर्मा ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी की है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से सैकड़ों छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके लिए वे पिछले कई दिनों से संघर्षरत थे.