यूएई में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके नामीबिया को बाहर का रास्ता दिखाया
जीलॉन्ग. मोहम्मद वसीम के आॅलराउंड प्रदर्शन से यूएई में गुरुवार को यहां ग्रुप ए के आखिरी मैच में नामीबिया को सात रन से हराकर टी-20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. यूएई की जीत से नीदरलैंड को फायदा हुआ और वह श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए से सुपर 12 में जगह बनाने में सफल रहा. नामीबिया मैच से पहले सुपर 12 में जगह बनाने का प्रबल दावेदार था लेकिन अब उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा. यूएई पहले ही सुपर 12 की दौड़ से बाहर हो चुका था.
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वसीम के 41 गेंदों पर बनाए गए 50 रन और कप्तान सीपी रिजवान की नाबाद 43 रन की पारी से तीन विकेट पर 148 रन बनाए. नामीबिया इसके जवाब में आठ विकेट पर 141 रन ही बना पाया. नामीबिया 10 ओवर के अंदर अपनी आधी टीम गंवा दी थी लेकिन डेविड वीज ने आखिर तक उसकी उम्मीद बनाए रखी. उन्होंने 36 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. वसीम ने हालांकि आखिरी ओवर में वीज को आउट करके यूएई को यादगार जीत दिलाई. वीज ने रूबेन टर्म्पेलमैन (25) के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की.