केंद्र ने करीब 500 नियमों को आसान बना और कबाड़ का निस्तारण कर कमाए करीब 250 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए करीब 500 नियमों और प्रक्रियाओं को आसान बनाया है. इसके साथ ही देश में जारी स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ बेचकर 250 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. वरिष्ठ नौकरशाह वी. श्रीनिवास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख जन शिकायतों का निस्तारण अभियान के तहत किया गया.

प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव श्रीनिवास ने कहा, ‘‘ इनमें से 4500 जन शिकायतें कैदियों से जुड़ी थीं.’’ उन्होंने कहा कि यह अभियान विशाल और विस्तृत है. श्रीनिवास ने ‘पीटीआई-भाषा’से कहा, ‘‘ सरकार ने जीवन सुगमता के लिए करीब 500 नियमों और प्रक्रिया को आसान बनाया. प्रत्येक कदम से भारत के लाखों नागरिकों को लाभ हुआ है.’’ उन्होंने बताया कि विशेष अभियान 2.0, दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक अन्य संगठनों के साथ-साथ दूरस्थ कार्यालयों, विदेश में मौजूद मिशनों, केंद्र सरकार से सबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में चलाया जा रहा है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)के 1989 बैच के एवं राजस्थान काडर के अधिकारी श्रीनिवास ने बताया, ‘‘61,532 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया और कबाड़ के निस्तारण से 252.25 करोड़ रुपये की कमाई की गई और 34.69 लाख वर्ग फीट क्षेत्र को साफ किया गया. यह अभियान के पूरे हुए तीन सप्ताह में उल्लेखनीय उपलब्धि है.’’ उन्होंने बताया कि विशेष अभियान 2.0 गत तीन सप्ताह में वृहद पैमाने और स्तर पर चला है और इसमें हजारों अधिकारी और नागरिक शामिल हुए; वे सरकारी कार्यालय में ‘स्वच्छता’ आंदोलन के लिए साथ आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button