विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 19 जनवरी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की. वर्ष 2022 में बॉक्स आफिस पर सबसे ज्यादा कमायी करने वाली यह फिल्म एक बार फिर से ‘कश्मीरी हिन्दू जनसंहार दिवस’ पर रिलीज हो रही है.
अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘द कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी… कश्मीरी हिन्दू जनसंहार दिवस… को फिर से रिलीज हो रही है. ऐसा पहली बार है जब एक फिल्म साल भर के भीतर दूसरी बार रिलीज हो रही है. अगर आपने पहले बड़े पर्दे पर नहीं देखा तो अब टिकट बुक कर लें.’’ ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने जी स्टुडियो के साथ मिलकर किया है.