कड़ी मेहनत से बनाई गई ‘रनवे 34’, उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे: बच्चन
मुंबई. अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘रनवे 34’’ को दर्शक सिनेमाघरों में देखने जाएंगे क्योंकि इस ‘‘बेहतरीन’’ फिल्म को प्यार और कड़ी मेहनत से बनाया गया है. अजय देवगन द्वारा निर्देशित ‘‘रनवे 34’’ को सत्य घटना पर आधारित थ्रिलर बताया जा रहा है.
फिल्म की कहानी कैप्टन विक्रांत खन्ना (देवगन) के इर्दगिर्द घूमती है जिसका विमान एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से उड़ान भरने के बाद रहस्यमय रास्ता अख्तियार कर लेता है. बच्चन ने वकील नारायण वेदांत का किरदार निभाया है जो खन्ना का किरदार अदा कर रहे देवगन से अदालत से सवाल जवाब करते हैं जिस पर अपने यात्रियों की ंिजदगी खतरे में डालने का आरोप है.
बच्चन ने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे क्योंकि इसे दिल से और कड़ी मेहनत से बनाया गया है. हर फिल्म मेहनत से बनाई गई होती है लेकिन मुझे लगता है कि अजय ने इसमें बेहद रुचि दिखाई है. सभी सह कलाकारों ने अच्छा काम किया. इन सबके सहयोग से एक अच्छी फिल्म तैयार हुई है.’’ निर्माण कंपनी अजय देवगन फिल्म्स के यूट्यूब पेज पर डाले गए एक वीडियो के अनुसार बच्चन ने देवगन से बातचीत में यह कहा.