भावनगर से पुणे के बीच स्पाइसजेट की उड़ान सेवा पांच मई से
नयी दिल्ली. स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह पांच मई से गुजरात के भावनगर को पुणे और मुंबई से जोड़ने वाली उड़ानें शुरू करेगी। विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि वह अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर अतिरिक्त उड़ानें भी आरंभ करेगी।
बयान के मुताबिक, भावनगर-पुणे उड़ान केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत संचालित होगी। उड़ान योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकारें और हवाईअड्डा संचालक चुंिनदा विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन देते हैं, ताकि बिना सेवा या कम सेवा वाले हवाईअड्डों से उड़ानों को संचालित किया जा सके और हवाई किराए को किफायती बनाया जा सके। नयी उड़ान सेवाओं के लिए स्पाइसजेट क्यू-400 विमान तैनात करेगी।