राष्ट्रपति ने देशवासियों से भारत को 2047 तक विकसित, आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेने की अपील की
हुब्बली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देशवासियों से भारत को 2047 तक पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्प लेने की अपील की. राष्ट्रपति ने हुब्बली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित एक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा. उन्होंने आध्यात्म, साहित्य, संगीत, कला और शिक्षा में योगदान देने वाले क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों को भी याद किया.
मुर्मू ने कहा, ‘‘पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. यह समारोह हमारी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किये बगैर अधूरा रहेगा. मैं उन्हें नमन करती हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्प लेने का समय है. हमें संकल्प लेना होगा कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना है.’’ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित अन्य नेता कार्यक्रम में मौजूद थे.