गृह मंत्री अमित शाह ने 6,629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया
फरीदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को हरियाणा आॅर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और तीन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनकी कुल लागत करीब 6,629 करोड़ रुपये है। शाह ने फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आॅनलाइन माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
उन्होंने 5,618 करोड़ रुपये की लागत वाली हरियाणा आॅर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी। शाह ने सोनीपत के बरही में 590 करोड़ रुपये के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने और रोहतक में 315.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का उद्घाटन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हरियाणा पुलिस निवास परिसर, भोंडसी का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया।
इस दौरान कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद थे।