शॉपी ने भारत से अपना कारोबार समेटा
नयी दिल्ली. वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच ई-कॉमर्स कंपनी शॉपी ने सोमवार को भारत में अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने कुछ ही महीने पहले भारतीय बाजार में कदम रखा था. कंपनी का परिचालन ंिसगापुर की सी लि. कर रही है. कंपनी ने फरवरी में फ्रांस में भी अपना कारोबार बंद कर दिया था.
शॉपी ने एक बयान में कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने भारत में अपना कामकाज बंद करने का फैसला किया है.’’ सूत्र के अनुसार, कंपनी अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी पाने में मदद करेगी और जिन्हें नौकरी नहीं मिलती है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. ंिसगापुर में पंजीकृत सी ग्रुप के गरेना फ्री फायर सहित 54 चीनी ऐप पर सरकार के प्रतिबंध लगाने के एक महीने बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.
गैर-सरकारी संगठन प्रहार ने आरोप लगाया है कि सी लिमिटेड को चीनी इंटरनेट दिग्गज टेनसेंट नियंत्रित कर रही है. प्रहार के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने कहा, ‘‘टेनसेंट नियंत्रित एसईए लिमिटेड का शॉपी और गरेना फ्री फायर का कामकाज बंद कर पूरी तरह से भारत से निकलने का निर्णय चीनी-नियंत्रित कंपनियों के खिलाफ हमारी लड़ाई की पुष्टि है.’’