आर माधवन की ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ का हिंदी संस्करण ओटीटी पर उपलब्ध
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ का हिंदी संस्करण ओटीटी मंच वूट सेलेक्ट पर उपलब्ध हो गया है. ओटीटी मंच ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. माधवन (52) के निर्देशन में बनी फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. फिल्म की पटकथा माधवन ने खुद लिखी है. वह खुद फिल्म में मुख्य भूमिका में भी हैं.
एक जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीजÞ हुई इस फिल्म को आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों से भी प्रशंसा मिली है. माधवन ने कहा कि वह ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ के हिंदी ओटीटी पर प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि फिल्म अब ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में मैंने महसूस किया कि दुनिया को इसे जानने की जÞरूरत है. फिल्म जल्द ही कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर भी प्रसारित होगी.