युगांडा में भारतीय व्यापारी की गोली मारकर हत्या

जोहानिसबर्ग. युगांडा के किसोरो कस्बे में एक पुलिस कांस्टेबल ने 24 वर्षीय भारतीय कारोबारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुंतज पटेल के रूप में की गयी है. डेली मॉनिटर अखबार की खबर के अनुसार, फील्ड फोर्स यूनिट (एफएफयू) के पुलिस कांस्टेबल इलियोडा गुमिजामू (21) पर हत्या का आरोप दर्ज किया गया है. 27 अक्टूबर को जब वह अपराध स्थल से भागने की कोशिश रहा था तभी उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

समाचार पत्र ने क्षेत्रीय पुलिस प्रवक्ता एली मैट के हवाले से कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी अन्य व्यक्तियों के साथ भारतीय व्यापारी की दुकान में गया और उसे सीने में गोली मार दी. पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे पूछताछ के लिए किसोरो थाने में रखा गया है. मैट ने कहा, ‘‘पीड़ित को गंभीर हालत में किसोरो जिले के मुतालेरे में सेंट फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’ पुलिस के अनुसार कुछ घंटे बाद पटेल की मृत्यु हो गयी.

कुंतज की दुकान के कर्मचारी और घटना के चश्मदीद गिलबर्ट म्वीसेनेजा ने कहा कि वह और उसके मालिक एक ग्राहक से बात कर रहे थे तभी सशस्त्र अधिकारी आये और उसके मालिक पर बंदूक से गोली चला दी जो उसकी छाती में लगी. इससे पहले केन्या में कथित रूप से दो भारतीयों की हत्या की खबर आई थी जिन्हें कुछ महीने पहले अगवा किया गया था. समझा जाता है कि केन्या सरकार ने इस खबर पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में कहा कि केन्या में भारतीय उच्चायुक्त नामग्या खांपा ने केन्या के राष्ट्रपति विलियम समुई रूतो से मुलाकात की और उनसे मामले में जांच तेज करने का अनुरोध किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button