महाकुंभ के लिए रवाना हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भाजपा नेता, कांग्रेस के 6 विधायक भी शामिल – डॉ. रमन सिंह का तंज, “जिनके तकदीर में नहीं, वे खारून में लगाएं डुबकी”

रायपुर, 13 फ़रवरी 2025
राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट के मंत्री, बीजेपी के विधायक, सांसद और कांग्रेस के 6 विधायक आज प्रयागराज महाकुंभ जा रहे. कुल 177 लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. एयरपोर्ट पर महाकुंभ नहीं जाने वाले कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, जिनके तकदीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे हैं. तकदीर वाला ही कुंभ जा रहा है. तकदीर डॉ. रमन सिंह नहीं लिख सकता, जिनके तकदीर में नहीं है वो खारून में डुबकी लगा सकते हैं.