छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव: पहले चरण में वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 27.68% मतदान, Polling बूथों पर दिखा मतदाताओं का उत्साह

रायपुर, 17 फ़रवरी 2025
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य के 53 विकासखंडों में मतदान की प्रक्रिया जारी है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक के मतदान के आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार औसतन 27.68% मतदान हुआ है। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 27.32%, जबकि महिलाओं का 27.84% दर्ज किया गया।
मतदान केंद्रों पर उत्साह
अभनपुर सहित कई मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। युवा और बुजुर्ग मतदाता मतदान को लेकर उत्साहित नजर आए।
बैलट पेपर का रंग कोड
जिला पंचायत सदस्य: गुलाबी
जनपद पंचायत सदस्य: पीला
सरपंच: नीला
पंच: सफेद
पहले चरण में कुल 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य चुने जा रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।