राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पांच अप्रैल को कांग्रेस संसदीय दल बैठक
नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पांच अप्रैल को पार्टी संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और संसद के दोनों सदनों में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि संसद के केंद्रीय कक्ष में मंगलवार को होने वाली कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे।
हाल में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद सीपीपी की यह पहली बैठक होगी। इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात के साथ संसद के बजट सत्र में आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।