अफगानिस्तान में मोर्टार का गोला फटने से पांच बच्चों की मौत
लश्कर गाह. अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में शुक्रवार को मोर्टार का गोला फटने से कम से कम पांच बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हेलमंद के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अब्दुल बारी रशीद हेलमंदी ने कहा कि मरजा जिले में तीन से 12 साल की उम्र के बच्चे खेल रहे थे जिस दौरान संभवत: उन्हें यह गोला मिला. उन्होंने बताया कि बच्चों के इस गोले से खेलने के दौरान अचानक वह फट गया. स्थानीय परिषद के एक पूर्व सदस्य अहमदुल्ला ने कहा कि दो अन्य बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.