सियान श्रमिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना
रायपुर. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मण्डल में पंजीकृत भवन कर्मकार कल्याण मण्डल एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एक नई योजना की घोषणा की है. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की घोषणा की है. इस योजना में बुजुर्ग श्रमिकों को एक मुश्त 10 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के लिए ऐसे श्रमिक पात्र होंगे जिनकी न्यूनतम आयु 59 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी. इसके साथ ही ये श्रमिक विगत 05 वर्षों से मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.