प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र-गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी. उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की समृद्धि और गुजरात की प्रगति जारी रहने की कामना भी की. मालूम हो कि वर्ष 1960 में एक मई के दिन ही महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे. इससे पहले, दोनों राज्य बंबई प्रांत का हिस्सा थे. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र दिवस पर राज्य के लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं. राष्ट्र की प्रगति में इस राज्य ने अतुलनीय योगदान दिया है. महाराष्ट्र के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. मैं राज्य के लोगों की समृद्धि की कामना करता हूं.’’