मप्र : ईद, अक्षय तृतीया के मद्देनजर 2 एवं 3 मई को खरगोन में कर्फ्यू में ढील नहीं मिलेगी
खरगोन (मप्र). मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में ईद-उल-फितर एवं अक्षय तृतीया त्योहारों के मद्देनजर 2 और 3 मई को कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव व आगजनी के बाद लागू कर्फ्यू में पिछले कुछ दिन से कुछ घंटे के लिए ढील मिल रही है. अधिकारी कहा कि कर्फ्यू में रविवार (एक मई) सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ढील दी गई है और इस दौरान लोग इन त्योहारों के लिए खरीदारी कर सकते हैं.