राजौरी में हमलों पर खरगे ने कहा: ‘सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं’
नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजौरी में हुए दो आतंकी हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जिनमें दो बच्चे शामिल हैं. 15 लोग घायल हुए है. इन घटनाओं से बहुत दुखी हूं. हम इन आतंकी हमलों विशेषकर कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हुए हमलों की भर्त्सना करते हैं.’’
ख्ररगे ने कहा, ‘‘सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है. हम अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं जो आतंकवाद का बहादुरी से मुकाबला कर रहे हैं.’’ उन्होंने हमलों में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के उस गांव में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई, जहां 14 घंटे पहले ही आतंकवादियों ने चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी.