‘फाइटर’ पहुंची 150 करोड़ के पार, जानें बॉक्स ऑफिस पर ‘हुनमान’ का हाल

 

भारतीय सिनेमा के लिए साल 2023 काफी अच्छा गुजरा था। पिछले साल की तरह इस साल की शुरुआत भी काफी शानदार रही है। जनवरी के महीने में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रौनक देखने को मिली थी। वहीं, फरवरी के महीने में भी ऐसा ही कमाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस समय बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने शुक्रवार को कितनी कमाई की।


फाइटरऋतिक रोशन की फाइटर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। विक्रम वेधा के बाद अभिनेता ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है। फाइटर में ऋतिक ने अपनी अदाकारी से लोगों को काफी प्रभावित किया है। वायुसेना के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म में पहली बाद ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर नजर आई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत पहले वीकएंड पर अच्छी रही थी, लेकिन इसके बाद फिल्म की पकड़ टिकट खिड़की पर कमजोर होती चली गई।

 पहले एक्सटेंडेड वीकएंड में फिल्म ने 118.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। गुरुवार को फिल्म ने छह करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म के दूसरे वीकएंड की शुरुआत धीमी रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने पांच करोड़ 58 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 152.33 करोड़ रुपये हो गई है।


हनुमानप्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी हनुमान इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने की उपलब्धि हासिल कर चुकी है। फिल्म में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। जनवरी के महीने में रिलीज हुई यह फिल्म फरवरी में भी अच्छा कारोबार कर रही है। गुरुवार के दिन फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर एक करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस किया था।

 वहीं, शुक्रवार को भी फिल्म की मजबूत पकड़ देखने को मिली। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 22वें दिन फिल्म ने एक करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 181.65 करोड़ रुपये हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button