Instagram और Facebook पर हो रही आपकी जासूसी! तुरंत ऑन कर दें यह सेटिंग
इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन जब हम इंटरननेट यूज कर रहे होते हैं तो बहुत सी ऐप्स हम पर नजर रख रही होती हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपकी इंटरनेट एक्टिविटी पर नजरें होती हैं और आपका डेटा सेंड किया जा रहा होता है कि आप क्या देख रहे हैं।
हालांकि Meta ने यूजर्स को प्राइवेसी और ऑनलाइन एक्टिविटी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए Activity Off-Meta फीचर दिया हुआ है। यह एक प्राइवेसी सेटिंग है जो यूजर्स को उन डाटा को देखने और कंट्रोल करने की अनुमति देती है जो ऐप और वेबसाइट मेटा प्लेटफॉर्म के साथ शेयर करते हैं।
डेटा सेंड करने से रोक सकते हैं
यूजर्स Activity Off-Meta फीचर का इस्तेमाल कर यह पता लगा सकते हैं कि आखिर कौन सा बिजनेस मेटा को डाटा सेंड कर रहा है। अगर कोई ऐसा करता है तो आप उसे रीमूव कर सकते हैं और डाटा को क्लियर कर सकते हैं। जानते हैं इस सेटिंग को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कैसे ऑन करें।
Instagram पर ऐसे ऑन करें सेटिंग:
—सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करें और उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
—इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में तीन लाइन्स दी गई होंगी इस पर टैप करें। फिर Settings and Privacy पर जाएं।
—यहां आपको Activity पर टैप करना है। इसके बाद Activity Off Meta Technologies पर जाएं।
—इसके बाद Disconnect Future Activity का टॉगल ऑन कर दें। इससे इंस्टाग्राम आपको ट्रैक नहीं कर पाएगा।
—अगर आप अपनी पिछली एक्टिविटी को मैनेज करना चाहते हैं तो सेसब पहले Activity Off Meta Technologies पेज पर जाएं।
—इसके बाद Your Information and Permissions पर टैप करें। इसके बाद Your Activity off Meta Technologies पर टैप करें।
—इसके बाद कुछ विकल्प दिए गए होंगे उसमें से अगर आप Manage Future Activity और Disconnect Future Activity चुनते हैं तो पिछली एक्टिविटीज बंद कर दी जाएंगी।
Tips to stop facebook from tracking your activitiesFacebook पर ऐसे करें ऑन:
—सबसे पहले फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं। फिर टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
—इसके बाद Settings & Privacy पर जाएं और Settings पर टैप करें।
—इसके बाद Your Facebook Information पर जाएं और Off-Facebook Activity पर जाएं।
—इसके बाद Manage Your Off-Facebook Activity पर क्लिक करें। फिर Manage Future Activity पर टैप करें।
—अब Future Off-Facebook Activity का टॉगल ऑफ कर दें।